IPL 2018 CSK vs RR: MS Dhoni gets trolled after his poor performance | वनइंडिया हिंदी

2018-04-20 44

Shane Watson smashed a magnificent IPL century as Chennai Super Kings registered a comprehensive 64-run win over Rajasthan Royals . In this match, Chennai skipper MS Dhoni could not do anything special in batting and only 5 runs were scored. After which he received a lot of comments on social media. Watch this video for more details. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे में मुकाबला हुआ। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 204 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 57 बॉल पर 106 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर खूब कमेंट्स आए। देखें वीडियो |